Mon. Oct 14th, 2024

हाता – चाइबासा मुख्य मार्ग गोबिंदपुर में आयरन लोड ट्रेलर पलटा। बाल बाल बचा ड्राइवर

रिपोर्ट : रवि कांत गोप

सरायकेला: हाता चाईबासा मुख्य मार्ग मे राजनगर थाना क्षेत्र के गोबिंदपुर के समीप आयरन पत्थर लदा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में चालक बाल-बाल बच गया ।वहीं चालक ने बताया कि वह गम्हरिया से आयरन पत्थर लोड कर राजनगर थाना क्षेत्र के चलियामा स्थित रुंगटा माइन्स जा रहा था और गोबिंदपुर के समीप उसके आगे चल रहे एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में ट्रेलर अनियंत्रित हो गया जिससे सड़क किनारे तालाब के समीप टेलर पलट गया ।ट्रेलर पलटने से उसमें लोड सारे आयरन पत्थर जमीन पर बिखर गये। वहीं घटना की सूचना पाकर राजनगर पुलिस भी मौके पर पहुंची।

Related Post