Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

जंगल की आहट हॉरर हिंदी मूवी की शूटिंग हुई पूरी।

फ़िल्म पीआरओ कुमार युडी की रिपोर्ट।
सीतामढ़ी (बिहार) : माँ फिल्म्स के बैनर तले हिंदी हॉरर फिल्म जंगल की आहट की शूटिंग सीतामढ़ी बिहार के विभिन्न लोकेशन में पूरी की गई।बीतें कई दिनों से इस फ़िल्म की शूटिंग लगातार जारी थी,जो पूरी की जा चुकी हैं।शूटिंग के उपरांत फ़िल्म पोस्ट पोस्ट प्रोडक्शन भी बहुत जल्द शुरू किया जाएगा और मिली जानकारी के अनुसार फ़िल्म बड़े पर्दे पर भी बहुत जल्द रिलीज की जाएगी।फ़िल्म के निर्माता रविन्द्र सिंह ने बताया कि यह एक हॉरर मनोरंजक फ़िल्म हैं,जो हिंदी में तैयार की गई हैं।साथ ही फ़िल्म को दर्शकों के पसंद के अनुरूप तैयार की गई हैं।इसमें हॉरर के साथ रोमांस,एक्शन व कॉमेडी भी दर्शकों को देखने को मिलेगी।हालाँकि,कहानी बच्चों और भूत के ऊपर आधारित हैं।
इस फ़िल्म के निर्देशक रविन्द्र सिंह व अली खान,संगीतकार रविन्द्र सिंह,एक्शन डायरेक्टर नाजिर व अली खान,प्रोडक्शन मैनेजर शंकर सिंह हैं।जबकि,कलाकारों में संजीव मिश्रा,शंकर सिंह,अली खान,नाजिर,रविन्द्र सिंह,रानी अग्रवाल,मुन्ना,प्रीति कुमारी,राजकुमारी,काजल,सनी सनम,सत्या सिंह,सोनू,नेहा श्री,जीत कुमार और अन्य कलाकारों ने अभिनय किया हैं।

Related Post