Fri. Apr 19th, 2024

शहर के बीचो बीच गुदरी बाजार के समीप नक्‍सली संगठन पीएलएफआई ने लगाया पोस्टर,धमकी दी

By Rajdhani News Jan 13, 2021 #plfi

लोहरदगा:-लोहरदगा शहर के बीचोबीच घनी आबादी वाले क्षेत्र में प्रत‍िबंध‍ित नक्‍‍‍सली संगठन PLFI ने पोस्‍टर लगाया है। इसके माध्‍यम से व्‍यवसायी और ठेकेदार को धमकी दी गई है। पोस्‍टर लगाने की सूचना मिलने के साथ ही इलाके में दहशत फैल गई है।जानकारी के मुताबिक गुदरी बाजार स्थित ठाकुरबाड़ी के पास PLFI ने पोस्टर लगाया है। यह घनी आबादी वाला इलाका है। यहां चारों तरफ लाखों रुपये की लागत से सीसीटीवी कैमरा लगाये गये हैं।पोस्‍टर में पीएलएफआई जिंदाबाद – पूंजीवाद सामंतवाद मुर्दाबाद के नारे लिखे हुए हैं। इसमें कहा गया है कि गरीब मजदूर एक हो। पुलिस फर्जी मुठभेड़ करना बंद करें। पुलिस की मुखबिरी करना बंद करें। गरीब मजदूरों का शोषण करना अत्याचार करना बंद करें। व्यवसायी ठेकेदार होश में आएं, नहीं तो पीएलएफआई है तैयार।पोस्टर चिपकाए जाने की जानकारी लोहरदगा पुलिस को मिली है। पुलिस ने इसे कब्‍जे में ले ल‍िया है। पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मंटू कुमार ने कहा क‍ि पोस्‍टर चिपकाने वाले कि खैर नहीं है। वे जल्‍द ही पकड़े जाएंगे। उन्‍हें पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाला जाएगा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे दहशत में नहीं आयें।जानकारी हो कि जिले में लगातार नक्‍सली घटनाएं घट रही है। पिछले दिनों नक्‍सलियों ने सड़क निर्माण में लगे उपकरणों को जला दिया था। ठेका कंपनी के मुंशी की हत्‍या भी कर दी थी।

कमलेश सिंह

Related Post