गिरिडीह- मदर टेरेसा फाऊंडेशन के अध्यक्ष एवं युवा नेता साबिर हुसैन लाडला ने आज नववर्ष के आगमन एवं क्रिसमस के मौके पर वृद्धा आश्रम में असहाय एवं बुजुर्गों के बीच कड़कड़ाती ठंढ को देखते हुए कम्बल,दूध व बिस्किट बितरण कर खुशियाँ बांटे एवं जश्न मनाये।बताते चलें कि श्री लाडला राजनीतिक में शुरू से ही सक्रिय रहे है एवं ग़रीब व असहायों के मदद के लिए हाथ बढ़ाने के साथ साथ कई सराहनीय कार्य को देखकर इन्हें मदर टेरेसा फाउडेशन, संस्था के अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। मौके पर साबिर हुसैन लाडला ने कहा की संस्थाएं की भूमिका सजग समाज के निर्माण में अहम होती है,जिले में आज गरीब व असहाय अपने अधिकार पाने से वंचित हैं। वैसे जरूरतमंदों को मदर टेरेसा फाउंडेशन की ओर से हर सम्भव सहायता एवं अधिकार दिलाने की कार्य करेगी।मौके पर पूर्व विधायक ज्योतिंद्र प्रसाद एवं अन्य उपस्थित थे।
गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट