Breaking
Sat. Dec 7th, 2024

भाजपा महानगर के पांच मंडलों में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शनिवार से, रविवार को होगा समापन।

जमशेदपुर। प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजपा जमशेदपुर महानगर अंतर्गत पांच मंडलों में प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ शनिवार को होगा। उपरोक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी प्रेम झा ने बताया कि साकची पूर्वी, मानगो, गोलमुरी, सोनारी एवं गोविंदपुर मंडलों में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शनिवार एवं रविवार को सुनिश्चित की गई है। जिसमें साकची पूर्वी में काशीडीह स्थित डीएसएम स्कूल, मानगो में डिमना रोड स्थित राजस्थान धर्मशाला, गोलमुरी में केबुल टाऊन स्थित केबुल वेलफेयर क्लब, सोनारी में भारत सेवाश्रम संघ एवं गोविंदपुर में सदानंद सरस्वती सभागार में प्रशिक्षण शिविर का स्थान तय किया गया है। प्रशिक्षण शिविर में कुल दस विषयों पर वक्ता कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। इन मंडलों में सुबह 10 बजे पार्टी के वरीय नेताओं द्वारा शिविर का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा।

Related Post