Sat. Oct 12th, 2024

विकलांग रंजन कुमार को किया घर से बाहर विकलांग युवक ने लगाया मुखिया से मदद की गुहार।

चंदवा

मामला चंदवा थाना क्षेत्र के धोबी टोला का है जहां विकलांग को उसकी सौतेली मां और अपना ही पिता ने इस कड़कड़ाती ठंढ में घर से बाहर निकाल दिया है।
रंजन कुमार के कहे अनुसार उसे हर दिन प्रताड़ित किया जाता है खाना व कपड़ा पड़ोसियों से ही उपलब्ध हो पाता है
स्थानीय लोगों द्वरा बताया जा रहा
है रंजन कुमार फ़िलहाल अजय कुमार के घर में है।

रिपोर्ट राजधानी न्यूज से बबलू खान

Related Post