मामला चंदवा थाना क्षेत्र के धोबी टोला का है जहां विकलांग को उसकी सौतेली मां और अपना ही पिता ने इस कड़कड़ाती ठंढ में घर से बाहर निकाल दिया है। रंजन कुमार के कहे अनुसार उसे हर दिन प्रताड़ित किया जाता है खाना व कपड़ा पड़ोसियों से ही उपलब्ध हो पाता है स्थानीय लोगों द्वरा बताया जा रहा है रंजन कुमार फ़िलहाल अजय कुमार के घर में है।