ठंड का प्रकोप बढा, अलाव की व्यवस्था नहीं कुडा करकट जलाकर ठंड से बचने का प्रयास कर रहें हैं राहगीर मूरपावासीयों ने प्रखंड प्रशाशन से अलाव जलवाने की मांग

0
332

बालूमाथ/लातेहार – बालूमाथ थाना क्षेत्र के मूरपा, भगैया, मारंगलोइया क्षेत्र में विगत तीन-चार दिनों से ठंड का प्रकोप बढ गया है। सुबह व शाम में लोगों को ठंड ज्यादा सता रहा है। इसके बावजूद मूरपा, भगैया, मारंगलोइया, हरैयाटाडं में अभी तक चौक-चौराहों में एवं सार्वजनिक स्थलो पर अलाव की वयवस्था नहीं कराई गई है। इसके कारण लोगों को काफी परेशानीयो का सामना करना पड रहा है। खासकर गरीब, असहाय, ऑटो चालक, व ठेला चलाने वाले लोगों को ज्यादा परेशानी झेलनी पड रहीं है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि लोग बस के इंतजार में ठंड से ठिठुर रहे हैं। ज्यादा ठंड महसूस होंने की स्थति में लोग कुट, कागज, कुडा-कचरा आदि जलाकर किसी प्रकार शरीर को गर्म कर रात बिता रहे हैं। इसके बावजूद प्रशाशन के द्वारा विभिन्न चौक-चौराहों पर अलाव की वयवस्था नहीं की गई है। मालूम हो कि बालूमाथ प्रखंड के मूरपा क्षेत्रों में ठंड का प्रकोप बढा हुआ है, अति आवश्यक कार्य होंने पर हीं लोग गर्म कपडे पहनकर घर से बाहर निकल रहें हैं। क्षेत्र के समाजसेवी पपु यादव, मनीजर यादव, देवेन्द्र यादव, ब्रहमदेव, संजय साव,अजय, विनोद, सुरेश रजक, मुबारक अंसारी, वहीं भगैया पंचायत के समाजसेवी नरेश यादव उर्फ नेता जी,मुखिया योगेश्वर उरावं, समाजसेवी प्रफुल्ल पांडेय ने प्रखंड प्रशाशन से अलाव जलवाने की मांग की है।

संवादाता प्रफुल पांडे बालूमाथ ब्यूरो बबलू खान की रिपोर्ट