सिमरिया पत्रकार साथी मुकीम अंसारी पर जानलेवा हमला हुए 5 दिन हो गया और अभी तक देश के चौथे स्तंभ को मिटाने की कोशिश करने वाले अपराधी अभी भी सिमरिया प्रशासन अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं सिमरिया प्रशासन के आड़ में डीआईजी से लेकर चंपई सोरेन ऑल इंडिया स्माल जनरलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रभारी प्रीतम भाटिया द्वारा लगातार ट्वीट करने के बाद
भी डीआईजी और आईजी के आदेश को अनदेखा करते हुए भू माफिया अबरार मियां पिता स्वर्गीय रमजान मियां मोहम्मद माज पिता अबरार मियां मोहम्मद चिंगर मिया मोहम्मद बिलाल व अन्य दो जिनका नाम मोकिम जी को नहीं मालूम सभी ग्राम सिमरिया थाना सिमरिया जिला चतरा के निवासी हैं इन लोगों को सिमरिया प्रशासन लगातार संरक्षण दे रही है इतने बड़े बड़े अधिकारी के संज्ञान लेने पर भी अभी तक सिमरिया स्पेक्टर द्वारा किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है आप सभी प्रेस बंधुओं से अनुरोध है कल तक गिरफ्तारी नहीं होती है 13 तारीख तक दो 14 तारीख से सिमरिया चौक पर ऑल इंडिया स्माल एंड जनरलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले मुकीम भाई अनशन करेंगे और सभी प्रेस बंधुओं से अनुरोध है की इस आंदोलन को हम सब मिलकर आगे बढ़ाएंगे और सभी जिला के प्रेस बंधुओं से अनुरोध है अपने अपने साथियों के लिए अपनी आवाज के लिए देश के चौथे स्तंभ की लड़ाई के लिए पारदर्शी पत्रकारिता के लिए इस अनशन को सफल बनाएं और अपना योगदान दें निवेदक ऑल इंडिया स्माल एंड मीडियम जनरलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन कार्यकर्ता लातेहार बबलू खान हम होंगे कामयाब एक दिन जय हिंद जय भारत जय चौथा स्तंभ
रिपोर्ट राजधानी न्यूज से बबलू खान