जमशेदपुर:स्कूल में खेल के सामानों की चोरी

0
614

जमशेदपुर

जमशेदपुर कौवाली थाना अंतर्गत हल्दीपोखर हिंदी मध्य विद्यालय में अज्ञात चोरो ने खिड़की को तोड़ कर बच्चों के खेल के सामग्री की चोरी कर लिया ।

स्कूल के टीचर निर्मला कुंडू ने बताया कि खिड़की को तोड़ कर और स्कूल में घुस कर अज्ञात चोरो ने बच्चों के खेलने वाले सामानों की चोरी कर लिया हैं, हमलोगों ने इसकी शिकायत कौवाली थाना में किये हैं।