मृतक धर्मेंद्र सिंह के परिजन ब्रह्मापुत्रा मेटालीक फेक्ट्री के गेट पर शव को रखकर मुवावजे की कर रहे हैं मांग।                  

0
379

रामगढ़ ।गोला थाना क्षेत्र के कमता स्थित बीएमएल में हुए किलेन विस्फोट पर घायल कर्मचारी सोमवार की रात राँची स्थित देवकमल अस्पताल में ईलाज के दौरान धर्मेंद्र कुमार सिंह उम्र 35वर्ष की मौत हो गई। वे मूलतः धनबाद के रहने वाले बताए जा रहे है । उनकी शादी लगभग दो वर्ष पहले गोला में दीपांजलि पोद्दार के बाद हुई थी। मृतक अपने पीछे पत्नी दीपांजलि के साथ एक मासूम बच्ची को छोड़ गए। इसी अस्पताल में इलाजरत अन्य कर्मियों की हालत भी चिंताजनक बताई जाती है। इलारत एक कर्मी की मौत होने के बाद चिकित्सा करा रहे कर्मियों में दहशत की स्थिति बन रही है। बीएमल में फीटर के पद पर कार्यरत मृतक धर्मेंद्र कुमार सिंह के मौत के बाद मंगलवार की संध्या मृतक के परिजन सैकड़ो ग्रामीणो के साथ बीएमल गेट के समक्ष शव को रखकर मुवावजे की मांग कर रहे हैं वही मुवावजे को लेकर परिजनों ने बताया कि हमारे परिवार का एक सदस्य प्लान्ट में ड्यूटी के दौरान मर गया पर प्रबंधन के द्वारा अनदेखी की जा रही हैं। घंटो देर कड़के ठंड में परिजन शव को बीएमएल गेट के समक्ष शव को रखकर अपनी मांग कर रहे हैं।मौके पर मुख्यालय डीएसपी प्रकाश सॉय, गोला सर्किल इंस्पेक्टर संजय गुप्ता, गोला थाना पुलिस प्रशासन स्थल पर पहुचकर परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। *ये हैं परिजनो की मांग* 1) बच्ची का बालिक होने तक पढ़ाई लिखाई का खर्चा। 2) तत्काल मृतक के विधवा महिला को योग्यता अनुसार दे नौकरी। 3) मृतक के पत्नी को तत्काल पेंशन चालू करें।। 4) 10 कर्मा के लिए तत्काल राशि मुहैया कराए प्रबंधन। 5) मृतक का मुआवजा तत्काल 25 लाख रुपए। । रिपोर्ट-मिथलेश कुमार, रामगढ़।