Thu. Sep 12th, 2024

नाबालिग का विवाह कर भेजा ससुराल परिजनों को लगी फटकार

नाबालिग के ससुराल पहुंच कर लड़की से मुलाकात कर मामले की जांच कर बीडीओ।

घाटशिला:-सोमवार की देर रात धालभूमगढ़ की एक नाबालिग छात्रा का मुसाबनी में शादी करने का मामला प्रकाश में आया है। इसकी सूचना मुसाबनी बीडीओ सीमा कुमारी को मिलने के बाद मामले की जांच-पड़ताल कर मुसाबनी थाना को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जानकारी हो कि मुसाबनी थाना क्षेत्र की सुरदा पंचायत के कदमडीह निवासी तापस पाल (25 वर्ष) की धालभूमगढ़ प्रखंड के कनाश निवासी 14 वर्षीया नाबालिग से मंगलवार को विवाह कर दिया गया था।

इस मौके पर विवाहोत्सव का भी आयोजन किया गया था। नाबालिग की शादी की सूचना ग्रामीणों ने चाइल्डलाइन को दी। इसके बाद भी किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई। उसके बाद बुधवार को सुबह बीडीओ सीमा कुमारी जब कदमडीह गांव स्थित नाबालिग के ससुराल पहुंची तो ससुरालवाले लड़की से मुलाकात कराने में आनाकानी करने लगे। उसके बाद नाबालिग से बीडीओ को मिलवाया गया। आधार कार्ड की जांच में लड़की नाबालिग पाई गई।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post