Breaking
Mon. Feb 17th, 2025

नामजद उग्रवादी बालूमाथ से गिरफ्तार

बालूमाथ(लातेहार): बालूमाथ थाना क्षेत्र के लेबराही से एक मावोवादी के वांछनीय उग्रवादी राकेश यादव पिता उगदेव यादव को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया गया। जानकारी देते हुए बालूमाथ थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह ने बताया कि यें मामला पिछले साल दिनांक 24 / 7 / 2019 को लेबराही जंगल के तीतिर महुवा से हथियार सहित लेवी का अड़तीस हजार रुपये ,बम और पर्चे बरामद हुवे थें, जिसके बाद ये नामजद हुआ था। उसके बाद वो फरार चल रहा था जिसे गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया गया, और इस घटना में शामिल छह लोग पहलें हीं गिरफ्तार होकर जेल जा चुके हैं।

संवादाता प्रफुल पांडे बालूमाथ ब्यूरो बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post