Thu. Sep 19th, 2024

केरी में वनाधिकार समिति का गठन

बालूमाथ,(लातेहार) – बालूमाथ प्रखंड के भगैया पंचायत के केरी गाँव में आज ग्रामीणों ने ग्राम सभा की जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान विजय यादव ने की। कुछ दिन पहलें गाँव के लोगों ने अंचलाधिकारी बालूमाथ को ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए एक लिखित आवेदन दिया था कि केरी गाँव में वन अधिकार समिति का गठन अभी तक नहीं हुवा लेकिन कुछ बिचौलियों के द्वारा जो अपनें आप मनमानी तरीके से वन अधिकार समिति का कार्य कर रहें हैं, जिससे गाँव के लोगों में रोष व्यापत था , ग्रामीणों की मांग को देखते हुए अंचल अधिकारी श्री रवि कुमार ने संज्ञान में लेते हुए वनाधिकार समिति का गठन करनें का आदेश दिया, जो कि ज्ञापाकं 411,दिनांक 1/12/2020 तहत बैठक संपन्न किया गया। जिसमें वार्ड सदस्य, पंचायत समिति, मुखिया, ग्राम प्रधान, एवं सैकडों ग्रामीणो ने भाग लीया। ग्राम प्रधान विजय यादव ने संवाददाता को बतलाया कि वन अधिकार समिति का गठन आज ज्ञापाकं 411,दिनांक 1/12/2020 के आधार पर बैठक संपन्न किया गया जिसमें पूर्व में कुछ लोग कार्य कर रहें थे जो ग्रामीण नहीं जान रहें थे।

संवादाता प्रफुल पांडे बालूमाथ ब्यूरो बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post