चंदवा
चंदवा प्रखंड अंतर्गत शुक्र बाजारहाट सप्ताहिक बाजार में,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने,मास्क का प्रयोग करने,सैनिटाइजर का प्रयोग करने, आदि बातें कही गई,चंदवा शुक्र बाजार हाट के ठेकेदार, हैदर मियां ने बाजार हाट में आए हुए दुकानदारों को अपने दुकान के आसपास में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही तथा सभी छोटे,बड़े व्यापार,मजदूर ,किसान,स्थानीय ग्रामीणों को,500 पीस मास्क वितरण किया गया,
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=s2MQpJsJ9XQ[/embedyt]
कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते ,लातेहार उपर्युक्त के निर्देशों के पालन करते हुए,भीड़भाड़ वाले स्थानों में अति आवश्यक है मास्क लगाना,इसलिए बाजारहाट में मास्क का वितरण किया जा रहा है, चंदवा शुक्र बाजार हाट के ठेकेदारों में, हैदर मियां,खुशीद मियां,मुख्तार उर्फ बल्ला,प्रेमनाथ साहू ,सफीक मियां,नौशाद खलीफा, अफरोज आलम, मुकेश साव, राजकिशोर साव, मौके पर,शाहिद अंसारी,सलीम मियां, मुस्ताक मियां,अंकित कुमार,आदि लोगों ने मास्क का किया वितरण!
राजधानी न्यूज़ (लातेहार)बबलू खान की रिपोर्ट