Wed. Sep 11th, 2024

बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना का काम पुनः चालू कराने को लेकर बड़ौदा घाट स्थित खरकाई नदी के तट पर बागबेड़ा के पंचायत प्रतिनिधियों ने जिला पार्षद किशोर यादव के नेतृत्व में एक दिवसीय उपवास पर बैठे

बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना का काम पुनः चालू कराने को लेकर बड़ौदा घाट स्थित खरकाई नदी के तट पर बागबेड़ा के पंचायत प्रतिनिधियों ने जिला पार्षद किशोर यादव के नेतृत्व में एक दिवसीय उपवास पर बैठे। इस मौके पर जमशेदपुर प्रखंड वार्ड सदस्य संघ एवं उप मुखिया संघ के अध्यक्ष सुनील गुप्ता, समाजसेवी मुनमुन चक्रवर्ती, मुखिया प्रतिमा मुंडा, जमुना हासदा, बहामुनी हेंब्रम, पहाड़ सिंह, नीनु कुदादा, पूर्व मुखिया धनमुनि माडी,, उप मुखिया कुमोद यादव, राकेश चौबे, पंचायत समिति सदस्य झरना मिश्रा, प्रतिनिधि राजू सिंह, वार्ड सदस्य पूजा कुमारी, सुरेश निषाद, रंजीत सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे।

इस उपवास कार्यक्रम में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के एसडीओ अनुप सिन्हा ने पंचायत प्रतिनिधियों को जूस पिलाकर उपवास तोडवाए। इस मौके पर पंचायत प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के नाम से एसडीओ को मांग पत्र सौंपा। एसडीओ ने पंचायत प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द काम शुरू करवाने की प्रक्रिया की जाएगी।

रितेश की रिपोर्ट

Related Post