Thu. Sep 12th, 2024

चार दिनों तक चलने वाला महापर्व छठ पूजा अनुष्ठान का समापन शनिवार को उदयीमान सूर्य को अर्ध्य देने के उपरांत हो गया।

गिरिडीह

चार दिनों तक चलने वाला महापर्व छठ पूजा अनुष्ठान का समापन शनिवार को उदयीमान सूर्य को अर्ध्य देने के उपरांत हो गया।देश में जगह जगह किये जाने वाला छठ पूजा गिरिडीह में भी पूरे श्रद्धाभाव के साथ संपन्न हुआ पूजा अनुष्ठान के चौथे व अंतिम दिन शनिवार को शहर के विभिन्न घाटों में पहुँच कर विधिसम्मवत पूजा अर्चना कर उदयीमान भास्कर को अर्ध्य दिया।बतातें चलें की गिरिडीह शहर के अरगाघाट को मुख्य छठघाट में मन जाता रहा है, जहाँ हर वर्ष सबसे ज्यादा छठवर्ती छठ पूजा का दौरा लेकर आते रहे हैं ,हालाँकि कोरोना को ले कर इस बार मेला ठेला इत्यादि का भीड़भाड़ नहीं लगा तथा प्रशासन के गाइडलाइन के अनुसार ही लोगों ने पूजा अर्चना संपन्न की। इस पूरे अनुष्ठान को सफल करने में गिरिडीह का पूरा पुलिस बल,जिला प्रशासन समेत तमाम छठ पूजा कमिटी के मेंबर का सराहनीय कार्य रहा।

गिरिडीह से चन्दन के साथ डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post