मुम्बई : बी4यु मोशन पिक्चर्स और यूएसएस फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनीं पारिवारिक व सामाजिक भोजपुरी फ़िल्म जुग जुग जिया हो ललनवा का ट्रैलर यूट्यूब पर रिलीज किया गया।छठ पूजा के शुभ अवसर पर फ़िल्म का ट्रैलर रिलीज होते ही यूट्यूब पर दर्शकों द्वारा बार-बार देखा जा रहा हैं।फ़िल्म के निर्माता संदीप सिंह और राजेश एस मिश्रा में से राजेश ने फ़िल्म के बारें में कहा कि यह एक साफ-सुथरी पारिवारिक सामाजिक भोजपुरी फ़िल्म हैं।जिसमें दर्शकों को इमोशन,ड्रामा,एक्शन और रोमांस देखने को मिलेगा।ट्रैलर को देखने के बाद कहानी का अंदाजा लगाया जा सकता हैं।फ़िल्म काफी बेहतरीन और मनोरंजक अंदाज में फिल्माया गया हैं।जो दर्शकों को जरूर पसंद आएगी।फ़िल्म में शुभम तिवारी, कनक पांडेय, देव सिंह, अनूप अरोरा, विनोद मिश्रा, पुष्प वर्मा, रोहित सिंह ( मटरू), के.के गोस्वामी , शालू सिंह , नीलम सिंह,धीरज मिश्रा आदि कलाकारों ने अभिनय किया हैं।जबकि,फ़िल्म के निर्देशक राकेश सिन्हा,संगीतकार व गीतकार विनय बिहारी,गायक आलोक कुमार,ममता रावत, विनय बिहारी, पप्पू मिश्रा “उज्वल ” हैं।कथा, पटकथा व संवाद राकेश त्रिपाठी,छायांकन -साहील जे. अंसारी,कोरियोग्राफर संतोष सर्वदर्शी, मयंक श्रीवास्तव, अरुण राज,संकलन गुल मोहमद अंसारी,मारधार दिलीप यादव,कला विनय दास का हैं।म्यूजिक,सैटेलाइट और डिजिटल पार्टनर बी4यु भोजपुरी हैं।प्रोमो एडिटर B4U – दिलीप प्रसाद,एडिटर बी4यु टीम गणेश, शाकिर शैख़,ग्राफ़िक्स बी4यु गौरव कदम,बी4यु टीम – मारुदा शर्मा, नेहा उपाध्याय, विशाल यादव हैं।
Latest article
पोटका प्रखंड के हैसलबील पंचायत बड़ा सिगदी गांव में जेएसएलपीएस के जोहार परियोजना के...
पोटका प्रखंड के हेंसलबील पंचायत अंतर्गत बड़ा सिगदी गांव में जेएसएलपीएस के जोहार परियोजना के तहत उत्पादक समूह के बीच चुजा का वितरण किया...
झारखंड बंगभासी समन्वय समिति के 22 वें स्थापना दिवस पर प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के...
झारखंड बंगभासी समन्वय समिति का 22 वां स्थापना दिवस का, आयोजन आज साकची स्थित रविंद्र भवन प्रेक्षागृह में किया गया. कार्यक्रम में मुख्य...
हल्दीपोखर राज् कचहरी में मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला की मौत, हल्दीपोखर और...
पोटका प्रखंड अंतर्गत कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर राज कचहरी मैदान के बैला शैड में शनिवार को मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला की मौत...