Thu. Sep 19th, 2024

गिरिडीह विधायक ने कहा किसी भी छठव्रतियों को कोई कष्ट न हो:-सुदीव्य कु सोनू

गिरिडीह

सूर्य उपासना का महान पर्व को लेकर शुक्रवार को भक्तों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर भगवान सूर्य से सुख ,समृद्धि, शांति एवं पुत्र की लंबी आयु को लेकर सूर्य भगवान को अर्घ दीया । वही कोरोना काल को देखते हुए लोगों तथा प्रशासन भी काफी चुस्त दिख रहे थे लोगों ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा । वही दूसरी तरफ गिरिडीह जिला प्रशासन हर चौक चौराहा तथा शिव शक्ति घाट,अरगाघाट ,शास्त्री नगर घाट,पचम्बा आदि हस्त पर मुस्तैद नजर आ रहे थे और लोगों से अनुरोध भी करते रहे की कि आप लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और लोगों ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए घाट पर पहुंचकर महापर्व मनाते नजर आए।मौके पर गिरिडीह विधायक,सुदीव्य कु सोनू,जेएमएम जिलाध्यक्ष संजय सिंह,अपुर सिंह,रवि राज,राकेश सिंह, अमित सिंह,संजीत सिंह,राजीव कु सिन्हा,विजय गुप्ता,संजीत सिंह,सुजित सिंह एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

*गिरिडीह से चन्दन पाण्डेय और डिम्पल की रिपोर्ट*

Related Post