Thu. Sep 12th, 2024

मोंगिया कंपनी के नाम से फर्जीवाड़ा का खुलासा, कंपनी ने दर्ज कराई प्राथमिकी

गिरिडीह:-सुप्रसिद्ध स्टील कंपनी मोंगिया स्टील के नाम पर फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ है। मोंगिया नाम से डुप्लीकेट सीमेंट बनाकर बेचने का खुलासा कंपनी के कर्मियों ने धनबाद के महुदा मोड़ स्थित एक सीमेंट दुकान से किया है। मोंगिया के नाम से अवैध रूप से सीमेंट बेचने का खुलासा महुदा मोड़ के लाल बंगला स्थित माँ तारा इंटरप्राइजेज नाम के दुकान से हुआ है। दुकान के मोंगिया नाम के बैग में भरा पचास बोरा सीमेंट पाया गया है। फर्जीवाड़ा का खुलासा होने के बाद कंपनी की ओर से महुदा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए मोंगिया स्टील के निदेशक गुणवंत सिंह सलूजा ने बताया कि जब कंपनी के अधिकारी को फर्जीवाड़ा की सूचना मिली तो जांच के लिए उक्त दुकान पहुंचे। दुकान में मोंगिया नाम से बैग में पैक सीमेंट की बोरियां पाई गई। उन्होंने बताया कि मोंगिया कंपनी सीमेंट नहीं बनाती है, मगर गोविंदपुर स्थित खांटू श्याम जी सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मोंगिया के नाम से अवैध रूप से सीमेंट बनाकर नए दुकानदारों को बेचने का काम कर रही है। कहा कि पूर्व में भी उक्त सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी द्वारा मोंगिया के नाम पर फर्जीवाड़ा किया जा चुका है। जिसको लेकर कोर्ट में केस भी दर्ज कराया गया था और खांटू श्यामजी कंपनी केस हार गई थी। इसके बाद भी कंपनी द्वारा फर्जीवाड़ा कर ग्राहकों को बेवकूफ बनाकर मोंगिया के नाम से सीमेंट बेचने का काम किया जा रहा है।

गिरिडीह से चन्दन के साथ डिम्पल की रिपोर्ट

 

Related Post