Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

पारिवारिक वेब सीरीज वास्ता की शूटिंग झारखण्ड में हैं जारी,नए साल में होगी रिलीज।

राँची (झारखण्ड) : भारती फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले इन दिनों झारखण्ड के खूबसूरत लोकेशन में वेब सीरीज वास्ता की शूटिंग जारी हैं।जो अगले वर्ष नए साल में फ़रवरी माह को रिलीज की जायेगी।यह आठ एपिसोड की एक पारिवारिक वेब सीरीज हैं।जिसकी कहानी फैमिली ड्रामा पर आधारित हैं।फ़िल्म की टीम से मिली जानकारी के अनुसार इस वेब फ़िल्म की शूटिंग राँची और गुमला में की जा रहीं हैं।अभी तक यह वेब फ़िल्म आधी शूट की जा चुकी हैं।यह अश्लीलता मुक्त वेब सीरीज हैं।जिसमें किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक दृश्य व संवाद को फिल्माया नहीं गया हैं।

इस वेब सीरीज के निर्माता भारती भूषण,निर्देशक शशांक भूषण,संगीतकार अमित तिर्की,गीतकार अरविन्द धान व रवि शेखर बरवार हैं।जबकि,अरविन्द धान गीतकार के साथ-साथ इस वेब सीरीज के प्रोडक्शन मैनेजर भी हैं।प्रमुख कलाकारों में शशिकांत शर्मा,शिखा स्वरुप,चंदा मेहरा, पंकज सिन्हा,शैलजा बाला,विक्की नागिया,मोनिता सिन्हा,मोनिका रानी व अन्य ने अभिनय किया हैं।

रिपोर्ट कुमार युडी

Related Post