Thu. Sep 19th, 2024

छठ पर्व पर आदेश जारी कर चौतरफा घिरी हेमंत सरकार, अपनों के साथ विपक्ष ने भी किया विराेध

इंटरनेट मीडिया पर लोग खुलकर इसके विरोध में लिख रहे हैं।

घाटशिला:-

लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर हेमंत सरकार के आदेश के बाद झारखंड में राजनीति चरम पर है। सामूहिक तौर पर छठ मनाने पर रोक के सरकारी आदेश का सामाजिक और राजनीतिक तौर पर विरोध शुरू हो गया है। राजनीतिक तौर पर भाजपा ने मोर्चा थामा है तो पार्टी की कई इकाइयां अलग-अलग मोर्चों पर सरकार की घेराबंदी में डटी हैं। सत्‍ताधारी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा और सहयोगी पार्टी कांग्रेस ने भी विरोध शुरू कर दिया है।

सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आदेश के विरोध में ज्ञापन सौंपा है। झामुमो महासचिव विनोद पांडेय ने भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौंपा। वहीं गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने भी छठ घाटों पर पूजा की अनुमति देने की मांग की है। कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भी सरकार के फैसले का विरोध किया है।

ऑनलाइन माध्यमों पर सरकार के इस निर्णय का विरोध तो हो ही रहा है। वही लोग सवाल भी उठा रहे हैं। दलगत राजनीति से इधर लोग इतना जरूर जानना चाह रहे हैं कि जब चुनाव कार्यक्रमों के लिए भीड़ को एकत्रित करने की आजादी दी जा सकती है तो फिर छठ के लिए क्यों नहीं? इंटरनेट मीडिया पर लोग इस बारे में खुल कर लिख ही रहे हैं। वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को सरकार के इस फैसले से एक बड़े तबके खासकर सनातनी समाज को गहरा आघात लगा है। सरकार इस फैसले पर पुनर्विचार करे।

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने छठ पूजा नदी, तालाब, डैम अथवा लेक के किनारे नहीं करने के निर्णय को लेकर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कहा कि यह निर्णय छठ के प्रति आस्था एवं विश्वास को ठेस पहुंचाने वाला निर्णय है। अधिकारी केवल कोविड 19 को केंद्र बिंदु में रखकर निर्णय लेते हैं। उन्हें यह भी समझना पड़ेगा कि आस्था के लोक पर्व छठ पूजा में असंख्य लोगों का विश्वास है और ऐसे में इस तरह का निर्णय सही नहीं है।

राजेश ठाकुर ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अविलंब हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए कहा कि छठ पूजा वर्षों वर्ष से लोग नदी और तालाब के किनारे मनाते आए हैं। कोविड 19 की वजह से सावधानी ज़रूरी है किंतु इसका मतलब यह क़तई नहीं है कि किसी को छठ घाट के किनारे पूजा करने से वंचित किया जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को सख़्त निर्देश देकर छठ घाट पर कोविड 19 के नॉर्म्स का पालन कराते हुए छठ पूजा करने की अनुमति दी जाए।

ज्ञात हो कि 1 दिन पहले रविवार की देर रात आपदा प्रबंधन विभाग ने छठ पर्व के लिए गाइडलाइन जारी किए हैं। इसके तहत नदी घाटों और तालाब के इर्द-गिर्द भीड़ लगाने पर पाबंदी लगाई गई है। इधर, बताया जा रहा है कि छठ पर्व पर संशोधित दिशा-निर्देश जारी हो सकता है। सीमित संख्या में घाटों पर पूजा की अनुमति मिल सकती है।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post