Sat. Jul 27th, 2024

लाखों की लागत से बने अलौदिया पंचायत का तहसील कचहरी भवन का उद्घाटन तक नहीं हुआ और भवन जर्जर होने के कगार पर

चंदवा – अलौदिया पंचायत का कर्मचारी भवन लाखों की लागत से बना है ।ग्रामीणों का कहना है भवन बने हुए लगभग 5 साल हो चुका है उसके बाद भी योजना बोड तक भी नहीं लगा है,और अलौदिया का तहसील कचहरी (कर्मचारी)भवन जरजर होने के कगार पर हो चला है, स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि सरकार का पैसा का दुरुपयोग हो रहा है, हमलोगों को,मोटेशन, केवाला, खतियान, रसीद, जाति,स्थानीय प्रमाण पत्र जैसे क्रियाकलाप के लिए पंचायत में कर्मचारी भवन होते हुए भी, टोरी जंक्शन रेलवे लाइन पार,करके चंदवा अंचल कर्मचारी भवन जाना पड़ता है जो दुर्भाग्य है, स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि भवन बना है लेकिन हल्का कर्मचारी को बैठना तो दूर का बात है।ऐसा लगता है कि कर्मचारी भवन को भाड़े पर दिया गया है ,जिसमें कुट्टी रखा हुआ है और ताला भी लगा हुआ है जिससे ग्रामीण, आक्रोशित हैं ।मीडिया की टीम ने जब कर्मचारी से पुष्टि के लिए फोन से वार्तालाप हुई तो उनका कहना था कि आप चंदवा अंचल कार्यालय आऐं। चंदवा अंचल पहूंच कर कर्मचारी नंददेवजी से बात करने पर नंददेव जी का कहना है कि मुझे आए हुए मात्र 2 माह ही हुए हैं,उससे पहले का कर्मचारी का मुझे पता नहीं, मैं सप्ताह के अंदर कागजी प्रक्रिया कर कर्मचारी भवन अलौदिया में बैठना प्रारंभ कर दूंगा एवं अलौदिया के हल्का कर्मचारी देवनंद जी का कहना है कि अधिक जानकारी के लिए अंचलाधिकारी से बात करें,लेकिन चंदवा अंचलाधिकारी की स समय उपस्थित नहीं रहने के कारण उनका मंतव्य नहीं लिया जा सका।

 

बबलू खान लातेहार जिला ब्यूरो की रिपोर्ट

Related Post