Thu. Sep 12th, 2024

पुराने जर्जर सेड गिरने के कगार पर,सेड गिरने से कई लोग हो सकते हैं घटना का शिकार!

शुक्र बाजार हॉट अलौदिया परिसर में बने तीन,सार्वजनिक शौचालय जो बनने के बाद से ही बदहाल एवं बाजार हाट परिसर में बने पुराने जर्जर सेड गिरने के कगार पर,सेड गिरने से कई लोग हो सकते हैं घटना का शिकार!

चंदवा , स्थित शुक्र बाजार हाट परिसर अलौदिया मे बड़े-बड़े तीन, सार्वजनिक शौचालय बनने के बाद से ही इसका उपयोग नहीं हुआ है आपको बताते चलें कि यह तीनों सर्वजनिक शौचालय की लागत लगभग 75 लाख से भी अधिक का हैं,सरकारी पैसों का दुरुपयोग हो रहा है,इसे उपयोग में लाया जाए तो,शुक्र बाजार हाट अलौदिया परिसर में आए स्थानीय ग्रामीण,व्यापार,किसान,मजदूर,छोटे-मोटे दुकानदार है,इसका लाभ ले सके!

अनुमंडल पदाधिकारी अवगत किया जाता है कि चंदवा प्रखंड के अलौदिया पंचायत में सरकारी सेड बना हुआ है जो जर्जर स्थिति में है बाजार हाट में आए हुए व्यापार किसान मजदूर छोटे-मोटे व्यापारियों का आवागमन रहता है,10 रुम का जर्जर सेड के बगल में एक प्राइवेट स्कूल भी है बच्चे लोगों का आना जाना रहता है, जिससे आए दिन कभी भी बड़ा घटना हो सकता है,सरकारी सेड को समतल करादिया जाए तो घटना टल सकता और सरकारी सेड का न्यू निर्माण किया जाए,जिससे, स्थानीय लोगों को सरकारी सेंड का लाभ भी मिल सकता है!

लातेहार उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त अनुमंडल पदाधिकारी से स्थानीय ग्रामीणों ने जल्द से जल्द शौचालय को दुरुस्त व चालू कराने एवं जर्जर सेड को समतल कराने की मांग की है

राजधानी न्यूज़ बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post