Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

चांडिल :अनुमंडल न्यायलय के आदेश को ताक पर रख हो रहा है निर्माण कार्य

चांडिल : चांडिल प्रखंड के चौका थाना अंतर्गत झाबरी में खाता संख्या 133 प्लाॅट संख्या 1779,1778 में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा उक्त जमीन पर 144 के तहत कार्य बंद रखने के बाबजूद घर निर्माण चल रहा है।इस संबंध में संतोष कर्मकार ने एसडीओ एवं चौका थाना में लिखित शिकायत की है कि उक्त जमीन पर शम्भु लोहार एवं बूधू लोहार के द्वारा अवैध रुप से कब्जा कर घर निर्माण किया जा रहा है।जबकि उक्त जमीन पर न्यायालय में इससे पहले 2019 में केस चला,जिसमें उक्त जमीन पर मेरे पक्ष में फैसला सुनाया गया है।वर्तमान में भी अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा उक्त जमीन पर 144 लागू है तब पर भी घर निर्माण चल रहा है।उन्होंने न्यायालय से फैसला आने तक उक्त जमीन पर कार्य पर रोक लगाने की मांग किया है।

चांडिल से संजय शर्मा की रिपोर्ट

Related Post