जमशेदपुर
कोरोना काल के समय बंद हुए बुनकर प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र जल्द खुलेगी, प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं को अबेदन पत्र केंद्र से भरवाया जा रहा हैं, वहीं सामर्थ योजना के तहत 500 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा और कुछ पैसा भी दिया जाएगा ,यह जानकारी विजय कुमार ठाकुर ने दिया ।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=TuyR26dk1iA[/embedyt]
बरिय अनुदेशक विजय कुमार ठाकुर ने कहा कि कोरोना के कारण बुनकर प्रशिक्षण केंद्र बंद किया गया था अब इससे खोलने की तैयारी चल रही हैं वहीं सामर्थ योजना के तहत साल में 500 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा और कुछ पैसा भी ।