Thu. Sep 19th, 2024

माँ दुर्गा के पूजन के लिये एग्रिको क्लब हाउस परिसर में पंडाल का भूमि पूजन संपन्न हुआ

जमशेदपुर

इस बार दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार के द्वारा निर्धारित गाइड लाइन का पालन करते हुए माँ दुर्गा की पूजा संपन्न कराने का निर्णय लिया गया है ,

पूजा कमेटी के सदस्यो का यह कोशिश रहेगी कि सरकार के द्वारा जो भी दिशा निर्देश है उसका पूर्ण रूप से पालन करें ।।

# इस बार एग्रिको दुर्गा पूजा कार्यक्रम का अनुमानित व्यय ₹ 2 लाख है।

#इस बार दुर्गा पूजा पंडाल 30/ 30 का कैनवस का होगा।।

# माता की प्रतिमा 6 फिट की होगी ।।

# इस बार पूजा कमेटी पुष्पांजलि की व्यवस्था सभी लोगों के लिए उपलब्ध नहीं करवाएगी।।

# इस बार पूजा कमेटी ढाँकि नही बजाने का निर्णय लिया है।

# भोग केवल माता को प्रसाद चढ़ाने के लिए बनाया जाएगा,हर बार की तरह सभी लोगों के लिए उपलब्ध नहीं रहेगा।।

पूजा कमेटी के लोगो का यह मानना है कि इस कोरोना महामारी के देखते हुए माता का पूजा की विधि को किस प्रकार बेहतर से बेहतर ढंग से सम्पन्न करे, इस पर विशेष ध्यान देगी।

आज पूजा कमेटी के सभी सदस्यों द्वारा भूमि पूजन संपन्न हुई आज भूमि पूजन में पूजा कमेटी के अध्यक्ष वाईपी सिंह पूजा कंपनी कमिटी के महामंत्री भूपेंद्र सिंह , बबलू सिंह, संजय सिंह ,राजीव भट्टाचार्य, अमित उपाध्याय अभिषेक मिश्रा सौरव सेन, रमेश पांडे ,प्रेम निरंजन ,बाबू, आनंद, अरुण जय शंकर, जयदीप, कार्तिक लकड़ा,अनजान बिश्वास,बिपुल निरंजन, शुशील श्रीवत्व बिश्वास, ,अमन सिंह,देव प्रकाश, राजू, बिशाल,अयान,अभिनाश आईच,लालू, नवल,अभिषेख एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।

पप्पू तिवारी की रिपोर्ट

Related Post