Breaking
Thu. Mar 27th, 2025

अनुमंडल अस्पताल के 22 आउटसोर्सिंग कर्मचारी को हटाने पर धरने पर बैठे हैं video 👇

चांडिल

चांडिल अनुमंडल अस्पताल चांडिल में कार्यरत आउट सोर्सिंग कर्मचारी की सेवा अचानक समाप्त किए जाने के आदेश के बाद धरने पर बैठ गए .चांडिल अनुमंडल अस्पताल कर्मचारी संघ की अध्यक्ष धनपति सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक हुई. आउटसोर्सिंग कर्मचारी सोनाली चटर्जी बताया कि[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=aRENBNTkhvU[/embedyt]

जिला सिविल सर्जन के आदेश के बाद अचानक आउटसोर्सिंग के विभिन्न पदों – ड्रेसर,फार्मेसिस्ट,सफाई कर्मी, कम्प्यूटर ऑपरेटर,स्टोर कीपर, स्वीपर, महिला वार्ड एटेंडर, आदि में कार्यरत 22 कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी गई .साथ ही ये भी कहा कि कोराना महामारी में जान हथेली पर रख कर सरकार के आदेश पर दिन रात कार्य किया और हमे विगत 6 माह से पेमेंट भी नहीं मिला अचानक दुर्गा पूजा के समय हमें हटाया गया जिससे भुखमरी की स्थिति हो गई है .हमारा सरकार से अनुरोध है कि हमें काम पर पुन बहाल करें .इस अवसर पर मो अयूब अंसारी राजेश महतो लव कुमार मंडल ,अजय दत्ता,संतोष महतो,सोनाली चटर्जी बहदुर सरदार,संतोष प्रामाणिक, देवाशीष मंडल,फुचू घासी,शशि भूषण ठाकुर ,तपन महतो, ब्रह्मा सिंह, आदि उपस्थित थे .

चांडिल से संजय शर्मा

Related Post