Sat. Sep 14th, 2024

जमशेदपुर:युवती की शादी में जिला मंत्री मंजीत ने किया सहयोग

जमशेदपुर

जमशेदपुर के नामदा बस्ती की एक युवती की शादी कल नामदा बस्ती में होनी है.युवती का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है.जैसे ही इस बात की जानकारी भाजपा जिला मंत्री मंजीत गिल को हुई तो उन्होंने शादी में हो रहे राशन का पूरा खर्च का जिम्मा ले लिया.

श्री गिल ने बताया कि मैं अब तक 25 युवतियों की शादी में मदद कर चुका हूँ और समाज को भी इस कार्य में अग्रसर होने का अनुरोध करता हूँ.उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में आर्थिक मंदी के चपेट में बहुत से परिवार आ चुके हैं जिससे उभरने में थोडा़ वक्त जरूर लगेगा.श्री गिल ने कहा कि यही वक्त है जब समाज में जरूरतमंदों की बढ़-चढ़कर मदद की जाए.

इस अवसर पर सतपाल सिहं मिट्ठू,दर्शन सिहं,वरयाम सिहं बंटी,एहतेशाम आलम सहित अन्य साथी मौजूद थे.

Related Post