Wed. Sep 11th, 2024

स्वर्गीय राम विलास पासवान सर्वमान्य नेता थे -पुरेंद्र

आदित्यपुर विकास समिति ने स्वर्गीय रामविलास पासवान को दी श्रद्धांजलि

आदित्यपुर

दलित सेना के संस्थापक, मंडल मसीहा केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय राम विलास पासवान के निधन पर आदित्यपुर विकास समिति के कार्यालय में एक शोक सभा का आयोजन किया गयाl

सर्वप्रथम उपस्थित सभी लोगों ने स्वर्गीय रामविलास पासवान जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं पुष्प अर्पित कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किएl

अपने शोक संदेश में आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि स्वर्गीय राम विलास पासवान सर्वमान्य नेता थेl स्वर्गीय रामविलास पासवान ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के रास्ते पर चलकर पूरे राष्ट्र में समाज के कमजोर वर्गों को उनके अधिकारों के प्रति सचेत किया थाl उन्होंने कहा कि स्वर्गीय रामविलास पासवान ने संकल्प लिया था कि “वे उस घर में दीया जलाने निकले हैं, जहां सदियों से अंधेरा है” और वे जीवन प्रयत्न अपने सिद्धांत पर अडिग रहेl

कार्यक्रम के अंत में उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गयाl

कार्यक्रम में श्रीमती शारदा देवी, उमाशंकर राम, रामचंद्र पासवान, रामजी शर्मा, विजेंद्र प्रसाद, रघुनाथ प्रसाद सिंह, कुमार विपिन बिहारी, प्रमोद गुप्ता, संदीप यादव, विकास यादव, आशुतोष गुप्ता, सुनील कुमार न्यूटन, सुनील कुमार शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थेl

Related Post