Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

चांडिल हॉस्पिटल में वॉटर कूलर फ्रीजर उद्घाटन पर सांसद संजय सेठ ने धज्जियां उड़ाई 

चांडिल

चांडिल चांडिल अनुमंडल हॉस्पिटल केंपस के अंदर सामाजिक संस्था द्वारा वॉटर फ्रीजर उद्घाटन के मौके पर उड़ी सोशल डिस्टेंस की धज्जियां .स्थानीय सामाजिक संस्था के द्वारा वॉटर कूलर फ्रीजर के उद्घाटन में वो भी हॉस्पिटल केंपस में हॉस्पिटल के प्रभारी डॉ एच. एस.शेखर कोरोनवयरस संक्रमण की रोकथाम की नसीहत देने वाले जिम्मेदारी के प्रति लापरवाही की अनहोनी अगर हुई तो कितनो की जान आफत में आ जाएगी.कोरॉना वायरस में फ्रीजर का पानी नहीं पीने की नशीहत स्वास्थ्य विभाग एलर्ट करता है . माननीय भाजपा सांसद संजय सेठ जी आप ने तो हद कर दी ,अस्पताल केंपस में सोशल डिस्टेंस की ऐसी की तैसी कर दी .वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी सोशल डिस्टेंस की पाठ पढ़ाते .ओर जायदा कुछ भी कहने की जरूरत नहीं जानता के प्रतिनिधि होकर भगवान न करे कुछ अनहोनी हो ये तो आने वाला समय बताएगा कि कितनी कीमत चुकानी पड़ेगी आपकी गैर जिम्मेदाराना हरकत की . अनुमंडल हॉस्पिटल के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के सारे गाईडलाइन कि धज्जियां उड़ाई .राजद प्रदेश महासचिव अर्जुन यादव ने कहा चांडिल अनुमंडल हॉस्पिटल में फ्रीजर वॉटर कूलर के उद्घाटन के मौके पर जिस प्रकार सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई गई .वो भी कोरोनावायरस महामारी के समय .उन्होंने झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बान्ना गुप्ता से हॉस्पिटल प्रभारी पर कोरोनावायरस संक्रमण बचाव सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई है उन पर विभागीय कारवाई मांग की है.

चांडिल से संजय शर्मा

Related Post