Breaking
Sun. Jan 19th, 2025

कृषि बिल के विरोध में आम आदमी पार्टी द्वारा जिला मुख्यालय के समक्ष धरना

जमशेदपुर

जमशेदपुर केंद्र सरकार द्वारा लाये गए कृषि बिल के विरोध में लगातार विपक्ष द्वारा प्रदर्शन एवम धरना प्रदर्शन किया जा रहा है , गुरुवार को भी जिला आम आदमी पार्टी द्वारा जिला मुख्यालय के समक्ष धरना दिया । गौरतलब हो कि बुधवार को भी इनके द्वारा साकची गोलचक्कर पर धरना दिया गया था , वहीं गुरुवार को जिला मुख्यालय के समक्ष भी धरना दिया गया , धरने के दौरान इन्होंने केंद्र सरकार के विरोध में नारे लगाए , इन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जो कृषि बिल लाया है वो पूरी तरह गलत है , और संविधान के नियमों का उल्लंघन करते हुए इसे गलत तरीके से राज्यसभा में पास करवाया गया , जिस कारण ये बिल पूरी तरह गलत तरीके से देश के किसानो पर थोपा जा रहा है , ऐसे में अब इस बिल को रोकने के लिए राष्ट्रपति ही अधिकृत है , और आप पार्टी इसी मांग को राष्ट्रपति के समक्ष रख रही है ।

 

Related Post