पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य की प्रत्येक दुर्गा पूजा समिति को पचास – पचास हजार रुपये उपलब्ध कराने की गुरुवार को घोषणा की . राज्य की करीब 37 हजार दुर्गा पूजा ( Durga Puja ) समितियों के लिए कई तरह की राहत की घोषणा करते हुए बनर्जी ने कहा कि दमकल विभाग , कोलकाता नगर निगम , अन्य नगर निकाय और पंचायत अपनी सेवाओं के लिए पूजा समितियों से किसी तरह का कर या शुल्क वसूल नहीं करेंगी . कलकत्ता विद्युत आपूर्ति निगम और राज्य विद्युत बोर्ड पूजा समितियों को 50 प्रतिशत बिजली बिल में छूट उपलब्ध होगी . 80,000 फेरी वालों को 2000 की धन राशि एकमुश्त दी जाएगी .