जमशेदपुर:पत्रकारहित में अग्रणी संस्था AISM जर्नलिस्ट वैलफेयर ऐसोसिएशन 27 से 30 सितंबर तक संथाल परगना का दौरा करेगी.उक्त जानकारी ऐसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शंकर गुप्ता ने दी है.उन्होने कहा कि ऐसोसिएशन पत्रकारहित के विषयों को लेकर संथाल परगना के जामताडा़,देवघर,दुमका,पाकुड़ आदि जिलों का दौरा करेगी.इसी क्रम में सभी जिलों में नये जिला अध्यक्ष एंव संथाल परगना प्रमंडल प्रभारी व अध्यक्ष के नामों पर भी रायशुमारी की जाएगी.श्री गुप्ता ने कहा कि संथाल का दौरा करने के क्रम में राज्य में “पत्रकार सुरक्षा कानून” लागू करने की मांग अब “बाबा बासुकीनाथ” से ही की जाएगी.उन्होने कहा कि हमारी टीम 27 सितंबर को सुबह 8.00 बजे जमशेदपुर से रवाना होगी,जिन सदस्यों को इस यात्रा में शामिल होना है वे प्रदेश प्रभारी प्रीतम भाटिया एंव प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश सिहं से 20 सितंबर तक संपर्क कर पूरी जानकारी ले सकते हैं.
Latest article
मुखिया देवी कुमारी भूमिज एवं उप मुखिया ओमप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में हल्दी पोखर...
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेस l स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आज हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत अंतर्गत मुखिया देवी कुमारी भूमिज, उप मुखिया ओम प्रकाश गुप्ता...
टाटा ब्लूस्कोप स्टील के रक्तवीरों ने किया डेंगू के ऊपर प्रहार,60 यूनिट रक्तदान के...
जमशेदपुर के बहुचर्चित कंपनियों में से एक टाटा ब्लू स्कोप स्टील अपने सीएसआर के तहत, जमशेदपुर ब्लड सेंटर एवं पीएसएफ के सहयोग से सिर्फ...
पोटका थाना परिसर में मुसाबनी डीएसपी चंद्रशेखर आजाद के उपस्थिति में एक प्रेस वार्ता...
पूर्वी सिंहभूम पोटका थाना परिसर में मुसाबनी डीएसपी चंद्र सरकार आजाद की उपस्थिति में शनिवार को दोपहर 3:00 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का...