घाटशिला:-विभूति भूषण बंदोपाध्याय की जन्म जयंती मनाई गई। उनके जन्म जयंती के मौके पर घाटशिला अनुमंडल के कॉलेज रोड स्थित विभूति स्मृति संसद परिसर में बनाए गए प्रतिमा पर माल्यार्पण श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए घाटशिला प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख जगदीश भकत ने कहा विभूति बाबू का कार्यक्षेत्र इसी घाटशिला अनुमंडल में था । उन्होंने घाटशिला प्रखंड के क्षेत्रों के नदी नाला झरना पहाड़ बीहड़ जंगलों में जाकर बैठ कर अपने उपन्यास की रचना की थी । एक दार्शनिक के साथ-साथ प्रकृति प्रेमी थे उनका जन्म 12 सितंबर 1894 को कोलकाता में हुआ था । उनकी उपन्यास पर बने बांग्ला सिनेमा पाथेर पांचाली को ऑस्कर अवार्ड से नवाजा गया था। इस मौके पर अमित सेन, मिठू विश्वास, दुर्गा पदों हॉटुई ,मौसमी सरकार, सुशांतो सीट, सत्यजीत सीट,डॉक्टर सुबोध कुमार सिंह, दीप्तेश कोईला ,किशोरी मोहन महतो, गौर हरी, पौड़ी हारी, सुजीत विश्वास, कृपासिंधु महतो, सुजीत कुमार राणा, पल्लव दे समेत कई लोग मौजूद थे।
घाटशिला कमलेश सिंह