जमशेदपुर:-कदमा थाना क्षेत्र के ग्रीन पार्क के पास कीताडीह इमामबाड़ा निवासी ताल संचालक शाहनवाज अलम पर रंगदारी नहीं देने पर 2 राउंड फायरिंग होने का मामला प्रकाश में आया है। घटना गुरुवार देर शाम की बताई जा रही है। फायरिंग का आरोप उलीडीह निवासी रोबिन हत्याकांड में सजायाफ्ता भानु माझी एवं साथी (सरदार) पर लगाया है। घटनास्थल से दो खोखा भी जप्त किया गया है। शाहनवाज के मुताबिक मंदिर बनाने के लिए 3 दिनों से भानु 2 लाख रुपए रंगदारी मांग रहा था। नहीं देने पर उसने घटना को अंजाम दिया।बिना नंबर की स्कूटी पर साथी के साथ सवार होकर आया और उसने एक हाथ में पिस्टल एवं दूसरे हाथ में देसी कट्टा पकड़ा हुआ था। मुंह में रुमाल बांधा हुआ था। चौकी पर बैठा देख निशाना लगाते हुए गोली मारी। शोर मचाने पर दूसरी गोली पिस्टल से मारी और फरार हो गया। कदमा थानेदार रंजीत कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल से दो खोखा पुलिस ने चेक किया। कदमा थाना में शाहनवाज के बयान पर भानू माझी एवं उसके साथी के खिलाफ रंगदारी नहीं देने पर फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया गया है।
घटना की कहानी पीड़ित शहनवाज की जुबानी
शाहनवाज ने कहा मेरा 6 साल से टाल का कारोबार है। अपील बेल पर हाल में जेल से निकले सजायाफ्ता भानु 2 लाख रुपए रंगदारी मांग रहा था। देने से इनकार किया तो गुरुवार की देर शाम मैं अंदर चौकी पर बैठा था । तभी बाहर में मुंह में रुमाल बांधे दो युवक आए पीछे भानु बैठा था और स्कूटी एक सरदार ने चालू रखा था।
कमलेश सिंह