गांधी मैदान में सब्जी विक्रेताओं को जगह दी तो वे लोग कोविड-19 के नियम का उल्लंघन कर बीच सड़क पर सब्जी बेच रहे थे -थाना प्रभारी
जमशेदपुर:-उलीडीह मैं सब्जी बेचने वालों को टाइगर मोबाइल के जवानों ने सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने का हवाला देते हुए लाठी से पीटने का मामला प्रकाश में आया है। इसके बाद सभी दुकानदार अपने वाहनों से सब्जी समेट कर उलीडीह थाना पहुंच गए और जवानों पर कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा करना चालू कर दिया। खबर मिलने पर सब्जी विक्रेताओं के पक्ष में भाजपा नेता विकास सिंह ने भी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कार्रवाई की मांग की।
क्या कहते थाना प्रभारी- धनंजय बैठा
उलीडीह थाना प्रभारी धनंजय बैठा का कहना है कि जवानों ने किसी को नहीं पीटा है। सब्जी विक्रेताओं को गांधी मैदान में जगह दी है तो वे लोग सभी कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन कर बीच सड़क पर सब्जी बेच रहे थे। जमाने ने उनको मना किया तो जवानों पर मारपीट का आरोप लगाया जा रहा है।
क्या कहते सब्जी विक्रेता
इधर सब्जी विक्रेताओं का कहना है जिउतिया पर्व को लेकर सामान ज्यादा होने की वजह से सभी सड़क किनारे सब्जी बेच रहे थे। तभी टाइगर मोबाइल के जवान आए और बगैर कुछ बोले मारपीट करने लगे। फिलहाल उलीडीह थाना में आधा घंटा हंगामा चलने के बाद पुलिस ने समझा कर सब्जी विक्रेताओं और नेता को भेज दिया।
* ये भी जाने
इधर एसडीओ से बदसलूकी मामले में सोनारी थाना का एएसआई सस्पेंड, मांगा स्पष्टीकरण
साकची में कोविड-19 को लेकर चल रहे अभियान में एसडीओ से बदसलूकी करने वाले सोनारी थाना के एएसआई अभिनंदन प्रसाद को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया। साक्षी थानेदार की रिपोर्ट और वायरल वीडियो को देखने के बाद एसएसपी ने सस्पेंड किया। एसएसपी डॉ एम तमिल वरण ने कहा कि अभी जांच रिपोर्ट में सिविल विभाग में बाजार आए सोनाली थाना के एएसआई को दोषी पाया है। उसके साथ आए सिपाही से स्पष्टीकरण मांगा है। स्पष्टीकरण आने के बाद यदि उनकी किसी भी तरह की संलिप्तता मिलती है तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी। 9 सितंबर को दिन में एसडीओ जेएनएसी एवं साक्षी थानेदार के द्वारा जांच अभियान चलाया गया। सोनारी थाना के एएसआई को बिना मास्क के एसडीओ ने पकड़ा था, उसने एसडीओ के साथ बदसलूकी भी की थी।
कमलेश सिंह