Breaking
Sat. Jan 25th, 2025

ठेले पर खाने वाले 33 की जांच,आवारागर्दी करने वाले थे पॉजिटिव को किया गया सेंटर क्वॉरेंटाइन

जिला प्रशासन ने दूसरे दिन भी शहर में चलाया कोरोना जांच अभियान

जमशेदपुर:-प्रशासन ने दूसरे दिन भी कोविड-19 का सैंपल कलेक्शन एवं जांच अभियान चलाया। टेल्को घड़ी पार्क के पास जांच केंद्र पर लोग नहीं आ रहे थे। इसकी जानकारी जब एसडीओ नीतीश कुमार सिंह एवं जेएनएसी के अशोक कृष्ण कुमार को मिली तो दोनों ही घड़ी पार्क पहुंच कर लोगों को चेतावनी दी। इसके बाद लोगों ने जांच कराया। दूसरी ओर मानगो आजाद नगर में कार्यपालक दंडाधिकारी मनमोहन प्रसाद की देखरेख में जांच चल रही थी। जाकिर नगर नूर कॉलोनी के रहने वाला ताहिर नामक पाठ 6 साल के बच्चे ने जांच केंद्र पर जाकर जांच कराने का आग्रह किया। कर पालक दंडाधिकारी ने बच्चों की कोरोनावायरस एवं रिपोर्ट नेगेटिव आने पर बिस्किट भी दिया। सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट एवं एडीएम नंदकिशोर लाल की टीम ने जुबली पार्क के गेट से साक्षी बंगाल क्लब के बीच ठेले पर खाते लोगों की जांच की। करीब 33 लोगों को रोका एवं उनका ऑन स्पोर्ट रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया। इनमें से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। सिटी एसपी एवं एडीएम की टीम ने मांगों आजाद नगर एवं डिमना में जांच अभियान चलाया एवं इस दौरान 31 लोगों को पकड़ा। इनको बिष्टुपुर एम एन पी एस स्कूल में बनाए गए कैंप जेल में लाकर जांच कराया जिनमें से पांच पॉजिटिव मिले।

टाटा स्टील के कर्मचारी परिजन में नहीं मिला लक्षण तो होंगे होम आइसोलेट, जांच के लिए आना होगा टीएमएच

टाटा स्टील प्रबंधन ने गुरुवार को कोविड-19 को लेकर सर्कुलर जारी किया। उसके अनुसार कंपनी के कर्मचारी एवं उनके वैसे परिजन जो संक्रमित हैं पर उनमें कुछ लक्षण नहीं है तो उन्हें होम आइसोलेशन में रहना होगा। सिर्फ जांच के लिए किए जा सकेंगे। पहले ऐसे मरीजों की दूसरी जांच के लिए टीएमएच की मेडिकल टीम कर्मचारी के घर जाती थी। लेकिन गुरुवार को कंपनी के बी पी एच आर एम के हस्ताक्षर से जारी सर्कुलर के अनुसार अब ऐसा नहीं होगा। रिपोर्ट आने या जिस दिन से हम आइसोलेट किया है। उसके 15 दिन स्क्रीनिंग सेंटर जाना होगा। अगर टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो वह बाकी के 13 दिन होम आइसोलेट में ही रहेंगे। फिटनेस की मेडिकल रिपोर्ट ऑनलाइन सिस्टम देंगे एवं 29 वे दिन कर्मचारी ड्यूटी ज्वाइन कर पाएंगे

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post