Fri. Apr 19th, 2024

घोटाला:एमजीएम में 67 लाख रुपए का घोटाल, 1 महीने में 35 दिन के हिसाब से ठेकेदार को किया गया भुगतान

जमशेदपुर:-सरकारी राशि का बंदरबांट एवं घोटाले के लिए चर्चा में रहने वाले एमजीएम अस्पताल एक बार फिर से सुर्खियों में है। इस बार महालेखाकार (एजी) ने एमजीएम अस्पताल प्रबंधन द्वारा 67. 06 लाख रुपए भुगतान की अनियमितता मामले का खुलासा किया है। एक 5 फरवरी 2015 से जून 9 फरवरी 2016 के बीच टेल्को खड़ा गाजर के भाजपा नेता राजीव रंजन की कंपनी में सर एडवांस बिजनेस कारपोरेट एवं उनकी पत्नी की कंपनी में सर्च श्री राम इंटरप्राइजेज को इस राशि का भुगतान किया है। दोनों ठेका कंपनियों को एमजीएम में मैन पावर सप्लाई का ठेका दिया था। भाजपा के शासन काल में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस कंपनी पर काफी मेहरबान रहे एवं कंपनी को राज के बड़े अस्पतालों में ठेका मिला। सरकारी नियमों को नजरअंदाज कर दोनों कंपनियों को एक 5 फरवरी 2015 से दूर 9 फरवरी 2016 तक एमजीएम अस्पताल में विभिन्न पदों पर मेन पावर सप्लाई का ठेका मिला था। ठेका कार्य का आवंटन करने में सरकार की गाइडलाइन का पालन नहीं किया। बिना सिक्योरिटी डिपॉजिट ठेका कंपनी को काम आवंटित किया था। एमजीएम अस्पताल के निविदा चयन समिति क्रय समिति ने नियमों की अनदेखी कर में सर्च श्री राम इंटरप्राइजेज का कार्य आवंटित किया।

अभी तक कोई मामला संज्ञान में नहीं आया

अभी तक इस तरह का कोई मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया है। अगर ऐसा कुछ है तो गंभीर मामला है। अगर मुझ तक यह मामला आता है तो अवश्य ही कार्रवाई की जाएगी- डॉक्टर नितिन मदन कुलकर्णी प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post