Thu. Sep 19th, 2024

मानगो में सिक्योरिटी गार्ड को मारपीट कर किया घायल, अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

जमशेदपुर:-जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र के मानगो सब्जी मंडी में बुधवार को वही काम करने वाला सिक्योरिटी गार्ड घायल अवस्था में मिला। जिसे एमजीएम अस्पताल में ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम वीर बहादुर थापा था। जानकारी के अनुसार भी बहादुर थापा पिछले पांच-छह महीनों से सब्जी मंडी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा था। सब्जी मंडी में कुछ दिन पहले एक व्यक्ति के साथ उसकी लड़ाई हुई थी। घटना के संबंध में क्ष मृतक की बेटी ने बताया कि मारपीट के संबंध में उसके पिता ने घर में भी चर्चा की थी । परिजनों ने आशंका जताई है कि उसी व्यक्ति ने वीर बहादुर को मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया। बताया जाता है कि मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान है। घटना की सूचना मिलते ही

स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मृतक के परिजनों ने घटना की जांच एवं आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की मांग की है।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post