Sat. Jul 27th, 2024

जांच: 2 दिनों में 3696 लोगों की हुई जांच 142 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

घाटशिला:-घाटशिला अनुमंडल के घाटशिला प्रखंड के दोनों स्थानों पर मंगलवार को पूर्ण करा मंकी रैपिड एंटीजन टेस्ट जांच में कुल 1960 लोगों की जांच में 69 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। प्रखंड कार्यालय में 72 लोगों की जांच में सर्वाधिक 12 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। वनबेड़ा में 3, बनकटी में 1, बांटी 2, बडाजुडी 1, चंद्र रेखा 1, हेदलजुडी 1, केसरपुर 2, कीता डीह 1, साल बनी 6, साल दोहा 5, गालूडीह पीएचसी 5, काडा डूबा पीएचसी 1, सांड पूरा 6, राज स्टेट 5, दहीगोड़ा 6, टुमांडुगरी 1 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा 5 लोगों का टूर्नामेंट और 2 लोगों का आरटीपीसीआर विधि से कोरोना जांच के लिए सैंपल कलेक्शन किया गया है। इस रिपोर्ट के आने का इंतजार है। प्रखंड में गत 2 दिन में कुल 3696 लोगों की जांच की गई है। जिसमें 142 लोग संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमित पाए गए 25 लोगों को गालूडी कस्तूरबा स्कूल में क्वांटाइन किया गया है। जबकि शेष लोगों को उनके घर में ही आइसोलेशन पर रहने की हिदायत दी गई है। प्रखंड में 2 दिनों में 35 सौ लोगों की जांच का लक्ष्य था।

घाटशिला:-कमलेश सिंह  क्वांटाइन

Related Post