Breaking
Wed. Feb 12th, 2025

जमशेदपुर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सोसायटी का एक सेमिनार एक्सेल और एडवांस एक्सल के ऊपर ऑनलाइन ऐप के माध्यम से आयोजित किया गया

जमशेदपुर:आज दिनांक 9 सितंबर 2020 बुधवार को जमशेदपुर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सोसायटी का एक सेमिनार एक्सेल और एडवांस एक्सल के ऊपर ऑनलाइन ऐप के माध्यम से आयोजित किया गया इस सेमिनार के मुख्य वक्ता सीए संजीव संगी कोलकाता के थे जिन्हें इस विषय पर 22 साल का अंतरराष्ट्रीय अनुभव है और उन्होंने इस विषय पर एक किताब भी लिखी है और सौ से ज्यादा प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट को संबोधित किया है.

सर्वप्रथम सेमिनार के आरंभ में जमशेदपुर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सोसायटी के प्रेसिडेंट सीए जगदीश खंडेलवाल ने सभी श्रोताओं और मुख्य वक्ता का स्वागत किया स्वागत भाषण के बाद कार्यक्रम के मुख्य मॉडरेटर सीए पवन पेरीवाल ने संपूर्ण कार्यक्रम को विधिवत रूप से संचालित किया एवं मुख्य वक्ता सीए संजीव संघी ने बताया की एक्सेल आज के दौर में माइक्रोसॉफ्ट एप्लीकेशन का सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला सॉफ्टवेयर है जब से जीएसटी लागू हुआ है तब से एक्सेल का यूज़ और भी बहुत ज्यादा बढ़ गया है जीएसटी के आउटपुट और इनपुट मिलाने में एक्सेल का बहुत बड़ा योगदान रहता है एक्सेल आज के युग में चाहे वह बैधानिक ऑडिट हो फॉरेंसिक ऑडिट हो जीएसटी ऑडिट हो सभी में एक बहुत ही लाभदायक सॉफ्टवेयर है और इसके द्वारा हम सभी काम काफी आसानी से कर सकते हैं

कार्यक्रम के बीच में श्रोताओं द्वारा उठाए गए प्रश्नों का स्पीकर संजीव संघी ने विस्तार से जवाब दिया सभा के अंत में जमशेदपुर चार्टर्ड अकाउंटेंट सोसाइटी के महासचिव सीए अनिल अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया सेमिनार में जमशेदपुर आसपास के 100 से ज्यादा चार्टर्ड अकाउंटेंट उपस्थित थे इस सेमिनार में मुख्य रूप से सीए गौतम गोलछा सीए गोपाला हरलालका सीए गोबिंद अग्रवाल सीए बिशन अग्रवाल सीए पी एन संघारी सीए सतबीर भाटिया सीए परभात सेकसरिया सीए मनीस केडिया सीए डिमपल कौर सीए कौशलेंद्र दास सीए दयाशंकर सीए निधि अग्रवाल सीए संजय गोयल सीए राहुल बागेरिया उपस्थित थे

Related Post