Breaking
Fri. Dec 27th, 2024

अनुमंडल के साथ प्रखंड में पहले दिन 9017 लोगों की जांच, 245 संक्रमित मिले

घाटशिला अनुमंडल में दो दिवसीय कोरोना जांच अभियान का कल पहला दिन

घाटशिला:घाटशिला अनुमंडल के साथ प्रखंडों में दो दिवसीय कोरोनावायरस के पहले दिन कुल 90 17 लोगों की जांच हुई। इनमें 245 कोरोना पॉजिटिव मिले। पहले दिन इतनी बड़ी संख्या में पूर्णा पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है। अधिकतर शंकरा मित्रों में वायरस के लक्षण नहीं रहने से वह दैनिक कार्यों में जुटे थे। इसकी कांटेक्ट ट्रेसिंग और जांच का दायरा बढ़ाए जाने पर संक्रमित की रफ्तार खुलकर सामने आएगी। घाटशिला प्रखंड में सोमवार को कुल 1729 लोगों की रैपिड एंटीजन टेस्ट में 83 करना संक्रमित पाए गए। प्रखंड कार्यालय में एक और अंचल कार्यालय के दो कर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले। वही बुरुडीह में 4 , चंद्र रेखा में 3, केसरपुर में 4 , लालडीह में 5,पुनगोडा 2, सालदोहा में 4, पीएचसी गालूडीह 4, पीएचसी झांटीझरना में 2, पीएचसी खड़िया कॉलोनी में 3, दही गोड़ा में 4 संक्रमित मिले। बाकी, बड़ाजुडी, साल बनी पीएचसी का लाडूबा और राज्य स्टेट में 1 1 संक्रमित मिले । इसके अलावा 5 लोगों का टूनेट और 43 लोगों का अन्य स्तर की जांच के लिए स्वयं सैंपल लिया गया। इनकी जांच रिपोर्ट आने में समय लगेगा। घाटशिला प्रखंड के 28 जगहों पर की गई जांच में जो संक्रमित पाए गए उनमें अधिकांश लोगों में कोरोना के लक्षण नहीं थे। संक्रमित पाए गए लोगों को कस्तूरबा विद्यालय स्थित आइसोलेशन केंद्र भेजा गया। मंगलवार को अभियान के दूसरे दिन पॉजिटिव पाए गए लोगों के संपर्क में आने वालों की जांच की जाएगी।

घाटशिला से कमलेश सिंह

Related Post