Sat. Jul 27th, 2024

मऊ भंडार में 35 लाख की लागत से बना मुक्तिधाम जनता के हवाले, कमेटी करेगी इसकी देखरेख

सांसद विद्युत वरण महतो के आग्रह पर यूसीएल प्रबंधन ने स्वर्णरेखा नदी तट पर बनवाया सुविधा युक्त मुक्तिधाम, अब क्षेत्र के आम लोगों को मिलेगा फायदा

घाटशिला:-सांसद विद्युत वरण महतो के प्रयास से मऊ भंडार में स्वर्ण रेखा नदी तट पर बने मुक्तिधाम का उद्घाटन सोमवार को हुआ। सांसद की अपील पर यूसीएल की जादू कड़ाई का एलएस मुक्तिधाम को बनवाया है। सोमवार को ईसीएल प्रबंधन की ओर से मुक्तिधाम संचालन के लिए गठित कमेटी को इसकी चाबी सौंपी गई। मौके पर यूसीएल के डीजीएम महेश्वर तिवारी ने कहा की सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) प्रोग्राम के तहत 35 लाख की लागत से मुक्ति धाम का निर्माण कराया गया है। सांसद विद्युत वरण महतो द्वारा यूसीएल के सीएमडी से मऊ भंडार में मुक्तिधाम बनाने की मांग की गई थी। ताकि सौदा को लेकर होने वाली समस्या दूर हो सके। इसी का परिणाम है कि मुक्तिधाम का निर्माण कराया गया जिससे इस क्षेत्र के लोगों को इसका फायदा मिल सके। भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश ने कहा अमूमन गर्मी एवं बारिश के मौसम में नदी घाट पर शव जलाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था । इसे देखते हुए ही सांसद ने सीएल से बात कर आधुनिक सुख सुविधा से परिपूर्ण मुक्तिधाम बनाने की मांग की गई थी। नए मुक्तिधाम में सभी प्रकार की सुविधाएं मौजूद हैं। आने वाले दिनों में सेट समेत कई अन्य कार्य भी कराए जाएंगे। जिससे इसका भरपूर उपयोग हो सकेगा। इस अवसर पर दहीगोरा रामकृष्ण मठ के स्वामी नटराजन, डॉक्टर बीबीसी ने आईसीसी के चीफ मैनेजर एके गुप्ता अशोक अग्रवाल ,सुरेश रवानी आदि कई लोग मौजूद थे।

घाटशिला:-कमलेश सिंह

Related Post