घाटशिला:-कमलेश सिंह
घाटशिला:-सत्यवीर रजक ने शनिवार की देर शाम नये एसडीओ के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया । नये एसडीओ को तत्कालीन एसडीओ अमर कुमार ने कार्यभार सौंपा। नये एसडीओ को घाटशिला अनुमंडल कार्यालय पहुंचने पर एसडीओ कार्यालय के कर्मचारियों ने सामाजिक पुरी का पालन करते हुए उनका स्वागत किया। इस मौके पर तत्कालीन एसडीओ अमर कुमार,कार्यपालक दंडाधिकारी, सीओ रिंकू कुमार, पशु चिकित्सक डॉ शंकर सिंह, वीर सिंह मुंडा समेत अनुमंडल कार्यालय के लगभग सभी कर्मचारी मौजूद थे।