घाटशिला:-कमलेश सिंह
घाटशिला:-घाटशिला अनुमंडल के डुमरिया प्रखंड के दुर्गम क्षेत्र में स्थित लखाईडीह समर्थ आवासीय विद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के घाटशिला जिला के सह संघचालक चित्तरंजन महापात्र एवं पूर्व सह जिला कार्यवाह रंगलाल महतो के सहयोग से लोगों के बीच आर्सेनिक एलबम 30 नामक होम्योपैथिक औषधि का वितरण किया गया। इस मौके पर डा. पुरोषोत्तम नायक, श्री पूर्ण चन्द्र नायक, ग्राम प्रधान टुडू जी, बाबलू नायक जी,मदन महतो जी, सामन्त साव समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।