Sat. Oct 12th, 2024

राजद नेता कैलाश यादव हत्याकांड में गिरिडीह पुलिस को बड़ी कामयाबी-video

गिरिडीह:-राजद नेता कैलाश यादव हत्याकांड में गिरिडीह पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी में से एक को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी बेंगाबाद के मोतीलेदा पंचायत का निलंबित मुखिया सुखदेव राय है। वही

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=1SipI3CXMFE[/embedyt]

इस कांड का एक और मुख्य आरोपी निलंबित मुखिया के पुत्र राजेश राय की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। इसे लेकर बेंगाबाद के मोतीलेदा के अलावा पचंबा थाना इलाके के रानिखावा, परसाटांड और सुग्गासार में भी छापेमारी चलाई जा रही है। देर रात तक छापेमारी जारी थी। हालांकि इस गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं।

Related Post