Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

जांच:-18.95 लाख के गमन मामले में प्राथमिकी दर्ज पुलिस ने जांच शुरू की

घाटशिला:-कमलेश सिंह

घाटशिला अनुमंडल के चाकुलिया बैंक मैनेजर के साथ मिलीभगत से 18.95 लाख रुपए गमन के मामले में चाकुलिया स्थित झारखंड राज्य सहकारी बैंक के बैंक मैनेजर निखिल बंका सेवा निर्मत सहकारिता पदाधिकारी उमेश यादव लैंपस के लेखापाल एवं अध्यक्ष समेत कुल 12 लोग खा चुके हैं। चाकुलिया पुलिस ने सेवा निर्मित सहकारिता पदाधिकारी उमेश यादव लेखापाल और अध्यक्ष के खिलाफ चाकुलिया थाना में कांड संख्या 49/20 मे विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार 12 लोगों ने मिलकर 2018-19 मैं धान खरीदने के नाम पर 18.95 लाख रुपए की चपत लगा दी। मामले की पोल उस समय खुली जब सहायक निबंधक सहयोग समिति विवेक कुमार सिंह ने पैसे का हिसाब दिखाने को कहा। विवेक ने थाना में बताया कि मैनेजर निखिल बंका समेत प्रखंड के मोटर खान जुड़ा चाकुलिया रूपेश कुंडली तथा केरुकोचा लैंपस के लेखापाल एवं अध्यक्ष ने धान खरीदने को पैसे लिए थे। 2 साल बीत जाने के बाद पैसों का डिटेल्स नहीं दिखाने पर बैंक मैनेजर सहित सात लोगों पर चाकुलिया थाना में मामला दर्ज कराया गया है।

Related Post