धालभूमगढ़/घाटशिला-कमलेश सिंह
घाटशिला अनुमंडल के धालभूमगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से शनिवार को 67 लोगों का रैपिड एंटीजन किट द्वारा करना जांच की गई। जिसमें एक पॉजिटिव मिला इसके अलावा 13 लोगों का स्लॉब कलेक्शन कर एमजीएम जांच के लिए भेजा गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धालभूमगढ़ में शुक्रवार रात को चार प्रसव के लिए गर्भवती महिला पहुंची थी । जिसमें 28 वर्षीय गर्भवती महिला को कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उस महिला को अलग कोविड-19 वार्ड में प्रसव कराया गया। पॉजिटिव मिली महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया जन्म के बाद शिशु का वजन 2 किलो 6 सौ ग्राम था। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एएनएम ने बताया कि 3 दिनों तक जच्चा-बच्चा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखा जाएगा।