Thu. Sep 19th, 2024

जुगसलाई में पुलिस की वर्दी में घूम रहा होमगार्ड का जवान,धराया-video

जमशेदपुर:-शहर के जुगसलाई थाना क्षेत्र में पुलिस की वर्दी और बैच लगाकर घूम रहे होमगार्ड के जवान को क्षेत्र में गश्ती कर रहे पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया। इस दौरान सड़क पर जमकर हंगामा हुआ।इसके बाद पुलिस पूछताछ के लिए होमगार्ड के जवान को थाना ले गई, जहां उसने अपना जुर्म स्वीकार किया।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=C2t_tDKMkhw[/embedyt]

शहर के जुगसलाई थाना क्षेत्र में पुलिस की वर्दी और बैच लगाकर घूमते हुए एक होमगार्ड जवान को देखते ही क्षेत्र में गश्ती करने वाली पीसीआर वैन में सवार पुलिसकर्मियों ने उसे रोका। पुलिसकर्मियों ने पुलिस की वर्दी पहनने और झारखंड पुलिस का बैच लगाने का विरोध किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों के रोकने पर होमगार्ड जवान पुलिसकर्मियों से उलझ गया और बीच सड़क पर हंगामा होने लगा।थोड़ी देर बाद पुलिसकर्मी उसे थाने ले गए, जहां उसने अपनी गलती मानी मामले में पीसीआर के पुलिसकर्मी ने बताया कि पप्पू सिंह नाम का होमगार्ड पुलिस की वर्दी पहना था और झारखंड पुलिस का बैच भी लगाया था, जो सरासर गलत है। साथ ही सड़क पर सिगरेट पी रहा था।पुलिसकर्मी ने बताया कि होमगार्ड के जवान से जब इस संदर्भ में पूछा गया तो वह जवाब तलब करने लगा। वहीं, होमगार्ड पप्पू सिंह ने बताया कि उसने अपनी वर्दी धुलाने के लिए दी थी, जिस कारण इस वर्दी को पहना. बताया कि उसने यह वर्दी खुद सिलवाई है।

Related Post