Fri. Apr 19th, 2024

अररिया में भीषण हादसा, बकरा नदी पर बना पुल ध्वस्त, नदी में समाए ऑटो, ट्रैक्टर और कई बाइक

By Rajdhani News Aug 26, 2020 #Bakra #river

बिहार/अररिया :-बिहार के अररिया जिला से एक दर्दनाक हादसा होने का मामला प्रकाश में आया है । बताया जा रहा है कि बकरा नदी पर बना लोहे का जर्जर पुल पानी के तेज बहाव के कारण गिर कर नदी में समा गया। जानकारी के अनुसार जब पुल ध्वस्त हुआ तो उस वक्त पुल पर आवागमन जारी था । उक्त पुल से इस ऑटो, ट्रैक्टर और कई बाइक सवार नदी पार कर रहे थे, तभी पुल ध्वस्त हो गया और नदी में समा गया। इस पुल से पार कर रहे ट्रैक्टर ऑट और कई बाइक सवार नदी में बहने लगे।

बकरा नदी पर बना पुल ध्वस्त

इस हादसे के बाद ट्रैक्टर पर सवार चालक, कुछ मजदूर और बाइक सवार तैरकर बाहर निकल गये लेकिन यात्रियों से भरी ऑटो नदी में ही समा गयी। फिलहाल अबतक ऑटो का कुछ पता नहीं चल पाया है। मौके पर NDRF और स्थानीय गोताखोरों की टीम राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है। ऑटो में सवार लोगों की खोजबीन जारी है।

बकरा नदी के समीप कैंप कर रहे अधिकारी

इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद कई थानों की पुलिस और अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर कैंप लगाकर बचाव कार्य में जुटे हुए है। बताया जाता है यह पुल जर्जर था और इसपर हल्के वाहनों का परिचालन हो रहा था। हालांकि जर्जर होने के बावजूद इस पुल से बालू लदे ट्रैक्टर लगातार पार करते थे

Related Post